*पोला त्यौहार के अवसर पर पूर्व स्पीकर कौशिक ने पोती-पोता के साथ शिव एवं नंदी-बैल की पूजा अर्चना कर दी प्रदेश वासियों शुभकामनाएं*
छत्तीसगढ़ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने पोला त्यौहार के अवसर पर परसदा निवास में अपने पोती-पोता ( अन्वी- अबीर) के साथ मिलकर भगवान शिव एवं नंदी महाराज की पूजा अर्चना किया। इस अवसर पर भारत की कृषि संस्कृति का महापर्व पोला हमारे अन्नदाता किसानों की मेहनत और बैलों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है। यह पर्व हमारी कृषि संस्कृति, परंपरा और समृद्धि का प्रतीक है, जो हमें हमारी मिट्टी, बैल-गाय और किसान परंपरा से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है। श्री कौशिक ने सभी प्रदेशवासियों को पोरा त्यौहार की बधाई दी है एवं प्रदेश के प्रत्येक घर-परिवार में सुख, शांति, समृद्धि एवं खुशहालीऔर हमारी भावी पीढ़ी भी अपनी महान संस्कृति से सदैव जुड़ी रहे ऐसी मंगल कामना कि। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि आज पोरा तिहार है, जो छत्तीसगढ़ की परम्परा में किसानों और पशु प्रेम को समर्पित है। इसके साथ ही तीन दिन बाद तीजा है, जो सुहागिनों के लिए सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार माता पार्वती ने भगवान शंकर के लिए तीजा का कठिन व्रत किया था।