बिलासपुर

*ठगी के आरोपी की पत्नी का टीआई ने किया था शारीरिक शोषण, टीआई कलीम खान को आईजी शुक्ला ने किया डिमोशन, बनाया एसआई*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। न्यायधानी में पूर्व थाना प्रभारी कलीम खान पर आईजी डॉ संजीव शुक्ला ने बड़ी कार्रवाई की है। टीआई की करतूत ही ऐसी थी कि विभागीय जांच में वह दोषी पाया गया। टीआई के ऊपर बिलासपुर में अपनी पदस्थापना के दौरान 82 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने व केस कमजोर करने के एवज में रुपए मांगने तथा उसकी पत्नी से बलात्कार करने का आरोप लगा था। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से की थी। आरोप में उन्हें दोषी मानकर डिमोशन का आदेश दिया है। टीआई खान को अब एक साल तक एस‌आई के पद पर काम काम करना होगा।

दरअसल, मामला वर्ष 2020 का बिलासपुर का बताया जा रहा है। इस दौरान कलीम खान बिलासपुर में टीआई थे। मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर एक अभ्यर्थी व उसके परिजनों से 3 ठगों द्वारा 82 लाख रुपए की ठगी की गई थी। इस मामले में टीआई कलीम खान के नेतृत्व में तीनों आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके थे।

मामले के सात माह बाद अर्थात वर्ष 2021 में एक आरोपी की पत्नी ने पुलिस के आला अधिकारियों से टीआई कलीम खान की शिकायत की थी। उसने बताया था कि उसके पति को गिरफ्तार नहीं करने व उसका केस कमजोर करने के एवज में रुपयों की मांग की गई थी। वहीं उसका शारीरिक शोषण भी टीआई द्वारा किया गया था। कलीम खान जब बिलासपुर में पदस्थ थे, तब एस‌एसपी दीपक झा के कार्यकाल में उनके खिलाफ एक शिकायत हुई थी। जिसमें ये पीड़ित ने आरोप लगाया गया था कि एसपी प्रशांत अग्रवाल के कार्यकाल में दिल्ली में दबिश देकर धोखाधड़ी के मामले महिला के पति को गिरफ्तार किया गया था। इस केस की जांच और जमानत दिलाने के बहाने थाना प्रभारी कलीम खान ने उन्हें कॉल किया, जिसके बाद मैसेज कर मिलने के लिए बुलाया और पीड़ित से पैसे की मांग की गई।

पूर्व विधायक ने की थी डीजीपी से कार्रवाई की मांग, पांच साल तक दबा रहा मामला
मामले को लेकर पीड़ित परिवार पूर्व विधायक शैलेश पांडेय को न्याय की गुहार लगाई तब पूर्व विधायक पांडेय ने डीजीपी को जांच कर कार्रवाई की मांग की थी। बताया जा रहा है कि एसपी पारुल माथुर के कार्यकाल में इस मामले की प्रारंभिक जांच कराई गई, जिसमें आरोप सिद्ध पाए जाने पर विभागीय जांच कराई गई। इसमें आरोप सिद्ध होने पर आईजी शुक्ला ने एक्शन लिया और टीआई कलीम खान को एक स्टार निकाल कर एक साल तक एस‌आई के पद पर डिमोशन किया गया है।

Related Articles

Back to top button