
गरियाबंद (छत्तीसगढ़ उजाला)। एक करोड़ 65 लाख रुपए का गबन करने वाले बैंक अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इंडियन ओवरसीज बैंक राजिम शाखा का ये पूरा मामला बताया जा रहा हैं। फर्जी ज्वेल लोन निकालकर बैंक अधिकारी ने गबन किया है। साल 2023 में तत्कालीन सहायक प्रबंधक अंकिता पाणिग्रही ने गबन किया था। पुलिस ने गबन के फरार आरोपी को ओडिशा के बरगढ़ से गिरफ्तार किया है। मामला 2023 का है, एफआईआर रायपुर हेड ऑफिस में हुई थी, रायपुर की टीम ने गिरफ्तार किया है।