
रायपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)-रायपुर जिला वुशू संघ के तत्वावधान में अस्मिता वुशू सिटी लीग एवं ओपन वुशू डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 12 दिसंबर 2025 को विवेकानंद स्टेडियम हॉल, कोटा, रायपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में शहर एवं जिले के विभिन्न स्कूलों से आए 120 प्रतिभावान खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में अतिथियों के रूप में श्री अनिल मिश्रा जी (संरक्षक, रायपुर वुशू संघ), वरिष्ठ भाजपा नेता श्री रविंद्र सिंह जी एवं श्री सुभाष अग्रवाल जी उपस्थित रहे। अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में अतिथयों ने अपने सम्बोधन में कहा की खेल जीवन का मुख्य अंग हैं.आज के इस खेल में छोटे छोटे बच्चो का उत्साह देखकर आत्मिक ख़ुशी हुई.

इस आयोजन को सफल बनाने में निर्णायकों एवं रेफरियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।प्रतियोगिता के मुख्य रेफरी खिलेश बरिहा के साथ मो. अली, राणा मैडम, अंकिता मैडम, रुपेश सर, रहीम सर, तौकीर सर एवं धीरज सर ने निष्पक्ष एवं अनुशासित ढंग से मुकाबलों का संचालन किया। सभी अधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए खेल के प्रति समर्पण बनाए रखने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के अंत में रायपुर जिला वुशू संघ के महासचिव सुहैल हैदरी ने आयोजन की जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने के साथ-साथ जिले में वुशू खेल के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन से खिलाड़ियों एवं अभिभावकों में उत्साह देखने को मिला और जिले में वुशू खेल को नई ऊर्जा मिली।



