*सड़क पार कर रही महिला को बाइक सवार युवकों ने मारी टक्कर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना*
छत्तीसगढ़ उजाला

पेंड्रा (छत्तीसगढ़ उजाला)। शहर में बाइक सवार युवकों ने सड़क पार कर रही दो महिलाओं को टक्कर मार दी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें बाइक सवार तीन युवक सड़क पार कर रही 2 महिलाों को टक्कर मारते हुए 5 से 6 मीटर तक घसीटने के बाद बिना रुके भाग खड़े हुए। हालांकि, घटना में महिला मजदूर बाल-बाल बच गई।
दरअसल, पेंड्रा में मजदूरी करने आई महिला मजदूर कयावती अपनी महिला साथी के साथ मुख्यमार्ग को पार कर रही थी कि तभी सामने से लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार आए और कयावती को टक्कर मारते हुए लगभग 5 से 6 मीटर तक घसीटते हुए ले गए। इतना ही नहीं बाइक सवार तीन मनचले युवक घटना के बाद अपनी बाइक की न ही रफ्तार कम की न ही रुके और भाग खड़े हुए। जिसके बाद महिला मजदूर किसी तरह वहां से उठी और अपने साथियों के साथ घर गई। राहत की बात यह रही कि महिला हादसे में बाल-बाल बच गई। उन्हे कोई गंभीर चोट नहीं पहुंची। पुलिस मामले में आसपास लगे सीसीटीवी से बाइक सवार 3 युवकों की तलाश में जुट गई है।