कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दुर्गा सरोवर में आराधना और आस्था का संगम, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया दीपदान

पेण्ड्रा गौरेला मरवाही(छत्तीसगढ़ उजाला)-आनंदम धाम पीठ वृंदावन के पीठाधीश्वर रितेश्वर महाराज की प्रेरणा से कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार 5 नवंबर की शाम दुर्गा सरोवर, पेण्ड्रा में भव्य महाआरती और दीपदान का आयोजन किया गया। मां नर्मदा की स्तुति और आरती के इस दिव्य आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु, महिलाएं और भक्तजन सम्मिलित हुए।
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में अमरकंटक से आए पुजारियों की उपस्थिति में श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से मां नर्मदा की आरती कर दीपदान किया। सरोवर के घाटों पर दीपों की रौशनी से भव्य दृश्य उपस्थित हुआ।
दीपदान से पूर्व भागवत कथा वाचक राजेंद्र कृष्ण पांडे और नरसिंह मंदिर के पुजारी संदीप शुक्ला की टीम ने भजन-कीर्तन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
इस अवसर पर स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य, विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया, स्वामी सत्यानंद गिरि (अमरकंटक), राजेंद्र कृष्ण पांडे, अरुणा गणेश जायसवाल, प्रकाश साहू, सागर पटेल, सरोज पवार, प्रिया त्रिवेदी, राकेश दुबे, मौसम ताम्रकार, प्रमोद शर्मा, नत्थू गुप्ता, वीरेंद्र मिश्रा, अनिल सिंह, स्तुति पांडे, गिरिजा पांडे, विभा तिवारी, अनीता मांझी, संतोषी गोस्वामी, विभा शुक्ला, उषा गुप्ता, सुमन यादव, करुणा पटेल, सुधा पटेल, अंजना पटेल, नवीन विश्वकर्मा, शैलेश जायसवाल, मुकेश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा से प्रदेश और देश की सुख-समृद्धि की कामना की।




