छत्तीसगढबिलासपुर

रेल मंडल की लापरवाही फिर उजागर! एक ही ट्रैक पर दौड़ती दिखीं ट्रेन और मालगाड़ियां, यात्रियों में मचा हड़कंप

बिलासपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)-बिलासपुर रेल हादसे के महज कुछ दिनों बाद एक बार फिर यात्रियों के लिए भयावह स्थिति पैदा हो गई। कोटमीसोनार और जयरामनगर स्टेशनों के बीच एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेनें दिखाई देने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार एक ही लाइन पर दो मालगाड़ियां और एक यात्री ट्रेन मौजूद थीं। इस दौरान यात्री ट्रेन के आगे और पीछे मालगाड़ियों के खड़े होने से यात्रियों की सांसें थम गईं। भय के माहौल में कई यात्री ट्रेन से उतर गए।

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब 4 नवंबर को हुए बिलासपुर रेल हादसे की दर्दनाक यादें अभी ताज़ा हैं। उस हादसे में अब तक 11 यात्रियों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक घायल यात्रियों का इलाज जारी है।

इधर, हादसे को लेकर रेलवे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट भी सामने आ गई है। रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि दुर्घटना गलत सिग्नल पर ट्रेन को ले जाने के कारण हुई थी। इस लापरवाही के चलते पैसेंजर ट्रेन के मृत चालक विद्या सागर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

स्टेशन अधीक्षक निखलेश विठालकर की शिकायत पर तोरवा थाना पुलिस ने मृत चालक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 106(ए), 125 एवं रेलवे एक्ट की धारा 153, 154, 175 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल असिस्टेंट चालक का इलाज अभी भी जारी है।
लगातार हो रही घटनाओं से यात्रियों में सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्याप्त है, और लोग रेलवे की व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे हैं।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button