बीमा, फिटनेस के बिना संचालित 5 स्कूल ऑटो पर कोतवाली पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही
छत्तीसगढ़ उजाला

मनेन्द्रगढ़ (छत्तीसगढ़ उजाला)। एमसीबी जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ के स्कूल वाहनों में लापरवाही को लेकर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है स्कूल वाहन जाँच कर 5 गाड़ियों से 15,000 संवन शुल्क वसूल किया गया।
कोतवाली मनेन्द्रगढ़ थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया की बच्चों को स्कूल लाने ले-जाने वाले ऑटो के दस्तावेजों की जांच की गयी तो पाया गया की बीमा और फिटनेस के बिना गाड़िया चल रही है जो एक बड़ी लापरवाही सामने है, जिसमें 5 ऑटो चालकों पर कार्यवाही कर 15,000 समन शुल्क वसूल किया गया, इसके साथ थाना प्रभारी ने सभी को समझाइश दी जिसमें बताया है की बच्चों को स्कूल लाना, लें जाना एक बड़ी जिम्मेदारी है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए सभी दस्तावेज के साथ सुरक्षा जाली लगाकर सड़क यातायात नियमों का पालन करें बच्चों की सुरक्षा सब की जिम्मेदारी है। इसमें लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी नियम उलंघन पाए जाने पर आगे भी कार्रवाई की जायेगी।