*पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के विवादित बयान पर पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कहा – सरकार में कौन है रावण*
छत्तीसगढ़ उजाला

मनेंद्रगढ़ (छत्तीसगढ़ उजाला)। भरतपुर-सोनहत विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने सरकार में रावण होना बताया है। रावण दहन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि घर और सरकार में भी रावण हैं। उनके इस बयान पर कांग्रेस ने तंज कसा है। पूर्व कांग्रेस विधायक ने कहा कि जनता जानना चाहती है कि आपके सरकार में कौन रावण है?
दरअसल, दशहरा पर्व पर सोहनत मिनी स्टेडियम में भाजपा विधायक रेणुका सिंह की ओर से रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें वह शामिल होने पहुंची थी। मंच पर तमाम भाजपा के पदाधिकारी मौजूद थे। लोगों को संबोधित करने के दौरान उन्होंने विवादित बयान दे दिया
रेणुका सिंह ने कहा कि, हम हर साल रावण जलाते हैं। लेकिन रावण कभी मरता नहीं। हमारे मन में भी रावण है, घर में भी रावण है और सरकार में भी रावण है। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस बयान पर भरतपुर-सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने तंज कसते हुए कहा कि अगर सरकार में भी रावण है और समाज में भी रावण है, तो जनता जानना चाहती है कि आपकी सरकार में वह कौन सा रावण है जो जनता का हक निगल रहा है?
उन्होंने यह भी सवाल किया कि अगर समाज में आपको रावण दिखता है, तो बताइए वह किसके संरक्षण में पल रहा है?