पत्थर खदान में रहकर काम कर रहे युवक ने नाबालिग को भगाकर ले गया दूसरे राज्य, पुलिस ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। बिल्हा क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग को एक युवक शादी का झांसा देकर अपने साथ मध्य प्रदेश ले गया। अपने गांव के मंदिर में उसने नाबालिग से शादी कर पत्नी की तरह रखा था। इधर नाबालिग के स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। नाबालिग को एमपी से लाकर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया है।बिल्हा क्षेत्र में रहने वाली किशोरी अपने घर में बिना बताए गायब हो गई।
नाबालिग के स्वजन ने इसकी शिकायत बिल्हा थाने में की। उन्होंने अपनी बेटी के अपहरण की आशंका व्यक्त की। शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पता चला कि किशोरी मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिला अंतर्गत बेलगढ़ा क्षेत्र के मस्तूरा गांव में रहने वाले धारा सिंह जाटव उर्फ रोहित जाटव (20) के संपर्क में थी। वह बिल्हा के पत्थर खदान में रहकर काम करता था।
पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। पता चला कि वे दोनों युवक के पैतृक गांव में रह रहे हैं। पुलिस की टीम ने उसके गांव में दबिश दी। वहां किशोरी मिल गई। किशोरी को स्थानीय थाना लाकर पूछताछ की। इसमें किशोरी ने बताया कि आरोपित युवक उसे शादी का झांसा देकर लेकर आया था। वह मंदिर में शादी कर पत्नी की तरह रखा था। किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है।