*ऑनलाइन लूडो पर सट्टा चलाने वाले चार युवकों को एसीसीयू और सरकंडा पुलिस की टीम ने किया गिरफ्तार*
छत्तीसगढ़ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। ऑनलाइन लूडो पर सट्टा चलाने वाले चार युवकों को एसीसीयू और सरकंडा पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। एक युवक ने अपने ससुराल को ही सट्टे का अड्डा बनाया था। उसने ससुराल वालों को ऑनलाइन मार्केटिंग के काम करने का झांसा देकर पहली मंजिल पर कब्जा कर लिया था।
बता दें कि पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से करीब 20 लाख रुपये का हिसाब, पांच मोबाइल और एक लैपटॉप जब्त किया है। आरोपी युवकों को जेल भेजा गया है। सरकंडा सीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि एसीसीयू की टीम को स्वर्णिम एरा कालोनी में ऑनलाइन सट्टा चलने की जानकारी मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने स्वर्णिम एरा कालोनी स्थित मकान नंबर 152 में दबिश दी।
मध्य प्रदेश के हैं सभी आरोपी
पुलिस की टीम को वहां पर मध्यप्रदेश के शहडोल सिंधी मोहल्ला निवासी राहुल छाबड़ा(25) अपने साथियों सुमित चांदवानी(19) निवासी शहडोल, ओम प्रकाश नागवानी (20) निवासी सुभाष नगर, सागर और मोहित बर्मन(25), निवासी उमरिया मध्यप्रदेश के साथ मिला। पूछताछ में युवक गोलमोल जवाब दे रहे थे। उनके माेबाइल और लैपटॉप की जांच में पता चला कि युवकों ने श्याम लूडो किंग नाम से वाट्सएप ग्रुप बनाया है।
आरोपी इसमें रुपये लगाकर लूडो खेलने वालों को जोड़ते थे। अलग-अलग कैटेगिरी के जुआरियों को दूसरों लिंक देकर जुआ खेलवा रहे थे। उनके कब्जे से पांच मोबाइल और एक लैपटॉप मिला है। इसमें करीब 20 लाख के लेनदेन का हिसाब है।
ससूराल को बनाया था अड्डा
पूछताछ में पता चला कि राहुल छाबड़ा का स्वर्णिम एरा कॉलोनी में ससुराल है। उसने सुरक्षित ठिकाना मानकर यहां पर अपना अड्डा बनाया था। यहां से वह सट्टे के इस कारोबार को ऑनलाइन आपरेट कर रहा था। मकान के भूतल पर उसके ससुराल वाले रहते हैं। उन्हें दामाद की करतूत की भनक तक नहीं लगी। उसने ससुराल वालों को आनलाइन मार्केटिंग का काम करने की बात कही थी।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। साथ ही युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। आरोपी युवकों को जेल भेजा गया है।
महिला के बैंक खाते में हो रहा था लेनदेन
बताया जाता है कि आरोपित युवक ने सट्टे का लेनदेन करने के लिए एक महिला के नाम पर बैंक एकाउंट खुलवाया था। सट्टे का पूरा लेनदेन महिला के बैंक एकाउंट से किया जा रहा था। अब पुलिस युवकों के नेटवर्क और उनसे लोगों की जानकारी जुटा रही है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।