बिलासपुर

शनि मंदिर के पास दो नशेड़ी युवकों ने रात जमकर मचाया उत्पात, महिलाओं को पीटा दुकान में की तोड़-फोड़ की तस्वीरें सोशल मीडिया में हुई कैद

छत्तीसगढ़ उजाला संपर्क:- 8909144444

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। शहर के सरकंडा क्षेत्र में राजकिशोर नगर स्थित शनि मंदिर के पास दो नशेड़ी युवकों ने शनिवार की रात जमकर उत्पात मचाया। नशे के हालत में युवकों ने दुकान संचालक और महिलाओं के साथ जबरन मारपीट की। इसके अलावा आरोपितों ने फुल दुकान में तोड़फोड़ भी किया। बदमाश युवकों की सारी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पीड़ित महिलाओं ने सरकंडा थाने में मामले की शिकायत की है।

शनिवार को रात करीब 9.30 बजे मंदिर के सामने भिक्षा मांगने वाली चंपा लोधी अपने अन्य साथियों के साथ रामबरन गुप्ता के आटो में सवार होकर घर जाने निकली थी। तभी राजकिशोर नगर में रहने वाले युवक राहुल सिंह और टोंचा वहां मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने पहले तो जबरन आटो की चाबी छीनकर चालक की पिटाई करने लगे। वहीं घटना स्थल पर मौजूद भिक्षा मांगने वाली महिलाओं ने इसका विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट करने लगे।

इस दौरान दुकान संचालक सुंदर धुरी बीच बचाव करने पहुंचा तो उनके साथ भी युवको ने मारपीट की और फुल की दुकान में तोड़-फोड़ किया। इसके बाद सभी आरोपित युवक भाग निकले। इसके बाद पीड़ितों ने तत्काल ही सरकंडा थाने जाकर मामले की शिकायत किए। दुकान संचालक सुंदर ने बताया कि रास्ते में खड़े थे। उसी समय राज किशोर नगर चंदन आवास के रहने वाले राहुल और टोंचा ऐसा न करने की समझाइस दिया तो उस समय वे चले लौट गए। लेकिन कुछ समय बाद लाठी लेकर नशेड़ी मंदिर पहुंचे और तोड़फोड़ करने लगे। सभी पूजा सामग्री नष्ट हो गया। दस हजार रुपये का नुकसान हुआ है।

Related Articles

Back to top button