बिलासपुर

शादी में पत्नी को दूसरे युवक से बात करते देख पति को आया गुस्सा, युवक पर चाकू से कर दिया हमला

छत्तीसगढ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। शादी घर में पत्नी को दूसरे युवक से बात करते देख गुस्साए पति ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान बचाने आई उसकी मां पर भी चाकू से वार किया। हमले के बाद आरोपित पहाड़ पर चढ़कर दूसरी ओर भाग रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर हमलावर युवक को पकड़ लिया है। पुलिस आरोपित युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

कोटा टीआई रजनीश सिंह ने बताया कि डाक बंगला मोहल्ले में रहने वाले मसूर लाल करिहार के घर उनके बेटे की शादी हो रही है। शादी में शामिल होने के लिए तोरवा के कासिमपारा में रहने वाली उनकी बेटी विनीता और दामाद शान उर्फ निशांत लालपुरे भी आए हैं। मंगलवार की सुबह मोहल्ले में रहने वाला विकास करेलिया विनीता से बात कर रहा था। बातचीत के बाद विकास अपने घर चला गया। इधर अपनी पत्नी और युवक को आपस में बात करते हुए निशांत ने देख लिया। दोनों की बातचीत से गुस्साए निशांत सीधे विकास के घर पहुंचा। उसने अपनी पत्नी से बातचीत को लेकर विकास से विवाद शुरू कर दिया। इसी बीच उसने अपने पास रखे चाकू से विकास के सीने में वार कर दिया। हमले को देख विकास की मां ममता ने बीच-बचाव की कोशिश की। इस पर युवक ने उन पर भी चाकू से वार किया। इधर हमले में गंभीर रूप से घायल विकास जमीन पर गिर गया। उसने किसी तरह फोन कर अपने बड़े भाई कैलाश को घटना की जानकारी दी। इस पर कैलाश तत्काल अपने घर पहुंचा। उसने घायल भाई को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने तत्काल ही आरोपित की तलाश शुरू कर दी। इस बीच आरोपित निशांत पहाड़ पर चढ़कर दूसरी ओर भागने की फिराक में था। पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपित निशांत को पकड़ लिया। उसके कब्जे से चाकू जब्त कर लिया गया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है। न्यायालय के आदेश पर आरोपित को जेल दाखिल कराया गया है।

Related Articles

Back to top button