सांसद संतोष पांडेय की पहल पर पीएम जनमन योजना में जिले को 7 नई सड़कों की स्वीकृति; सांसद ने प्रधानमंत्री व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री का आभार जताया

कवर्धा/राजनांदगांव (छत्तीसगढ़ उजाला)- सांसद संतोष पांडेय के सतत प्रयासों का बड़ा परिणाम जिले को मिला है। प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत जिले में 7 नई सड़क परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें बोड़ला विकासखंड में 6 तथा पंडरिया में 1 सड़क शामिल है।
सांसद संतोष पांडेय क्षेत्र के विकास को लेकर निरंतर सक्रिय रहे हैं। हाल ही में उनके प्रयासों से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 48 सड़कों की स्वीकृति भी जिले को मिली थी। उन्होंने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर पीएम जनमन योजना के अंतर्गत भी सड़क निर्माण की मांग की थी, जिसके सकारात्मक परिणाम अब सामने आए हैं।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्वीकृत इन 7 सड़कों की कुल लंबाई 17.70 किलोमीटर तथा अनुमानित लागत लगभग 1489.2 लाख रुपए है। ये सड़कें 7 बसाहटों को सड़क संपर्कता प्रदान करेंगी, जिससे क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा और ग्रामीणों को दैनिक यातायात में बड़ी सुविधा मिलेगी।
स्वीकृत सड़कें (विकासखंड–बोड़ला)
मुख्य मार्ग से भोथी
खरिया मुख्य मार्ग से नयापारा
बोदा 47 से गर्रा
मुख्य मार्ग से नेवराटोला
मुख्य मार्ग से खिलाही (बालसमुंद)
पांडातराई मुख्य मार्ग से कोकडदाखार (बीचपारा)
विकासखंड–पंडरिया
गोरखपुर से नुनमट्टीटोला मार्ग
सांसद संतोष पांडेय ने इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है। सांसद ने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए उनका प्रयास लगातार जारी रहेगा।




