छत्तीसगढबिलासपुर

बिलासपुर में देश की सबसे बड़ी लाइट वेट टेनिस बॉल क्रिकेट लीग — 28 दिसंबर से होगा भव्य आगाज़, विजेता टीम को मिलेगा 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का इनाम


बिलासपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)-शहर एक बार फिर खेल के रोमांच से सराबोर होने वाला है। 28 दिसंबर से बिलासपुर में देश की सबसे बड़ी लाइट वेट टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता स्व. उषा देवी भंडारी विनीत कप टेनिस बॉल प्रीमियर लीग का भव्य आयोजन होने जा रहा है। जिला खेल परिसर में होने वाली यह शानदार लीग 11 जनवरी तक चलेगी।

आयोजन समिति के प्रमुख ईशान निक्कू भंडारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का यह 13वां वर्ष है, जिसे उनकी स्वर्गीय माता उषा देवी भंडारी की स्मृति में हर साल और अधिक बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ते वृहद स्वरूप के कारण न सिर्फ छत्तीसगढ़, बल्कि दूसरे राज्यों की टीमें भी इस लीग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं।

इस बार प्रतियोगिता कई मायनों में ऐतिहासिक होगी। आयोजकों का दावा है कि देश में पहली बार लाइट वेट टेनिस बॉल क्रिकेट में विजेता टीम को 11,11,111 रुपए की इनामी राशि दी जाएगी, जिससे यह टूर्नामेंट अब ‘देश का सबसे बड़ा टेनिस बॉल क्रिकेट आयोजन’ बन गया है।

क्रिकेट प्रेमियों के लिए इस बार का अनुभव और भी खास होने वाला है। टूर्नामेंट में दर्शकों को आईपीएल की तर्ज पर भव्य आतिशबाजी, चीयर्स लीडर, और आधुनिक लाइटिंग इफेक्ट्स देखने को मिलेंगे। आयोजक बताते हैं कि बिलासपुरवासी हर साल इस आयोजन को एक क्रिकेट फेस्टिवल की तरह सेलिब्रेट करते हैं और इस बार रोमांच कई गुना बढ़ने वाला है।

28 दिसंबर से 11 जनवरी तक चलने वाले इस क्रिकेट महोत्सव का शहर बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button