
रायपुर (छत्तीसगढ उजाला)। महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त महिलाओं के खाते में बुधवार को आएगी। महिला और बाल विकास विभाग के अधिकारी इसके लिए तैयारी में जुट गए हैं। महतारी वंदन योजना के तहत पहली किस्त के रूप में छत्तीसगढ़ की 68.53 लाख महिलाओं के खातों में 636.44 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया था।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च को प्रदेश में महतारी वंदन योजना की शुरूआत की थी। राज्य में महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को प्रत्येक माह एक-एक हजार रूपये डीबीटी के माध्यम से अंतरित किया जाएगा।
बताते चलें कि राज्य सरकार ने दूसरी किस्त एक अप्रैल को महिलाओं के खाते में डालने की तैयारी की थी, लेकिन वित्तीय वर्ष समाप्त होने की वहज से तिथि को बदल दी गई थी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने की वजह से नए आवेदन नही जमा हो रहे हैं। लोकसभा चुनाव के बाद योजना से वंचित महिलाओं के आवेदन लिए जाएंगे।