
रायपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में मतदाता जागरूकता को लेकर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं अधिकारियों को लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमिश्नर महादेव कावरे ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती जागरूक और जिम्मेदार मतदाताओं पर निर्भर करती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे केवल मतदान तक सीमित न रहें, बल्कि समाज में लोकतांत्रिक चेतना फैलाने की भूमिका भी निभाएं।
कमिश्नर कावरे ने कहा कि पत्रकारिता और जनसंचार के विद्यार्थियों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है, क्योंकि वे भविष्य में जनमत निर्माण की दिशा तय करेंगे। ऐसे में निष्पक्षता, सत्यनिष्ठा और संवैधानिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहना अत्यंत आवश्यक है।
शपथ समारोह के दौरान सभी उपस्थितजनों ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान, मतदाता अधिकारों की रक्षा और लोकतांत्रिक परंपराओं को सुदृढ़ करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं चुनाव से जुड़े अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजन के माध्यम से राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य – “लोकतंत्र को मजबूत करना और मतदाता सहभागिता बढ़ाना” प्रभावी रूप से साकार होता नजर आया।




