बिलासपुर

*सड़क सुरक्षा एवं ट्रेफिक अवेयरनेस हेतु लायंस क्लब बिलासपुर द्वारा दो पहिया वाहनों की रैली अग्रसेन चौक से रिवर व्यू रोड तक निकाली गई*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। लायंस क्लब बिलासपुर सम्मान के द्वारा सड़क सुरक्षा एवं ट्रेफिक अवेयरनेस हेतु दो पहिया वाहनों की रैली सुबह 7:00 बजे अग्रसेन चौक से रिवर व्यू रोड तक निकाली गई जिसमें अपने वाहन पर सुरक्षा के नियमों से अवगत कराते हुए पोस्टर लगा कर रैली निकाली गई और लोगों के बीच जागरूकता फैलाया गया इस कार्यक्रम में माइक्रो चेयरपर्सन श्रद्धा राव, लायंस क्लब सम्मान के अध्यक्ष अनीता झा सचिव रंजन भारती एवं सदस्य संध्या मोदी, भगवती यादव, नेहा धोदवार, चंद्रावती देवांगन, गुंजन सिंह, अनीता पटेल, प्रीति गुप्ता आकांक्षा भट्ट, रिद्धि, ऋषिका, वर्षा जैन एवं टीम मानवता से अभिषेक शर्मा, अमित गुप्ता, विजय सिंह उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button