*गुजरात में मुक्केबाज़ी को नई दिशा: सीनियर मैन्स बॉक्सिंग चैम्पियनशिप अयोध्या से पहले गांधीनगर में होगी बॉक्सरों की चयन प्रतियोगिता*
छत्तीसगढ़ उजाला

अहमदाबाद (छत्तीसगढ़ उजाला)। गुजरात स्टेट बॉक्सिंग एसोसिएशन की बैठक आज श्याम रिसोर्ट, करई (अहमदाबाद) में सम्पन्न हुई, जिसमें राज्यभर के बॉक्सिंग क्लबों के पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र (इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन) का पुष्पगुच्छ और शाल पहनाकर स्वागत किया गया।
बैठक में प्रदेश सचिव प्रीति बारिया, अलका पुरबिया, जितेंद्र परमार, बाबूलाल वर्मा, मनीष शिवहरे और राघवेंद्र ठाकुर सहित कई बॉक्सर क्लबों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
प्रीति बारिया ने गुजरात में बॉक्सिंग की गतिविधियों और विकास पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुजरात में ज़िला स्तर पर बॉक्सिंग की गहरी परंपरा रही है और यहां कई पुराने क्लब लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि गुजरात स्टेट बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जिग्नेश पाटिल जी की अगुवाई में आने वाले समय में अयोध्या में आयोजित नेशनल सीनियर पुरुष बॉक्सिंग चैम्पियनशिप को ध्यान में रखते हुए, 4 और 5 नवम्बर को गांधीनगर में पुरुष वर्ग के लिए चयन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि चयन प्रतियोगिता के साथ-साथ इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन की संयुक्त गतिविधियाँ भी होंगी, जिनमें प्रशिक्षण शिविर और तकनीकी कार्यशालाएँ शामिल हैं। राज्य के प्रत्येक ज़िले में बॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविरों की श्रृंखला शुरू की जाएगी, ताकि खेल मंत्री डॉ. मनसुखभाई मांडविया की खेल भावना के अनुरूप हर ज़िले से प्रतिभाशाली बॉक्सर तैयार किए जा सकें और उन्हें राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया जा सके।बैठक में राज्य में मुक्केबाज़ी के विकास और युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए ठोस रणनीति पर भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम के दौरान सभी पदाधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किये व डॉ. राकेश मिश्र का आभार व्यक्त किया।




