खेल

वलय-वरहान को मिली सफलता….. खेल को लेकर बिलासपुर की चर्चा जोरो पर……

बिलासपुर छत्तीसगढ़ उजाला

बिलासपुर के वलय-वरहान को बड़ी सफलता मिली।अपने बेहतरीन खेल से शहर का नाम रौशन करते युवा खिलाड़ियों में अब वलय और वरहान का नाम चर्चाओं में बना हुआ हैं।

 

यूनिवर्सिटी टेनिस खिलाडी वलय गोवर्धन राज्य सॉफ्ट टेनिस टीम में चयनित हुये है, राज्य सॉफ्ट टेनिस टीम कल श्रीनगर के लिये रवाना होगी।सिनियर ओपन सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता एक नवंबर से सात नवंबर तक श्रीनगर में आयोजित होना है। शहर के वलय गोवर्धन का उनकी बेहतरीन प्रतिभा के आधार पर छत्तीसगढ़ की राज्य टीम में चयन किया गया है।अपने अच्छे प्रदर्शन से उनका खेल देख जा सकता हैं।इसके साथ ही

 

बिलासपुर शहर के प्रतिभावान लान टेनिस खिलाडी वरदान गोवर्धन ने रायपुर में आयोजित आल इंडिया CS-3 अंडर 16 वर्ष आयु में शानदार प्रदर्शन किया।पहले राउंड में आर्यन जैन को 8-2 से दूसरे दौर में कबीर को 8-3 हराकर अंतिम 8 में जगह बनाई। हालांकि क्वार्टर फायनल में इंदौर के खिलाडी के खिलाक वरदान को काफी संघर्ष करना पड़ा साथ ही इस मुकाबले में 7-9 से उनको हार का सामना करना पडा।न्यायधानी के इन दोनों खिलाड़ियों की बेहतरीन उपलब्धि से शहर के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर हैं। सभी को इन दो युवा खिलाड़ियों से काफी उम्मीद भी बनी हुई हैं। छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने वाले ऐसे युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन की भी आवश्यकता हैं।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button