रायपुर

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: सीजीपीएससी घोटाले में नितेश और साहिल सोनवानी समेत चार आरोपियों को मिली जमानत

रायपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)-छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) परीक्षा घोटाले के मामले में फंसे आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। बुधवार को सर्वोच्च न्यायालय ने मुख्य आरोपी टामन सोनवानी के बेटे नितेश सोनवानी, भतीजे साहिल सोनवानी, सहित अन्य आरोपियों को जमानत देने का आदेश जारी किया।

इसके साथ ही इस मामले में शामिल शशांक गोयल और भूमिका कटियार को भी सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। सभी आरोपी सीजीपीएससी परीक्षा में हुई कथित अनियमितताओं और हेराफेरी के आरोपों में गिरफ्तार किए गए थे।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि निचली अदालत में मुकदमे की सुनवाई लंबे समय से लंबित है और आरोपी काफी अवधि से न्यायिक हिरासत में हैं। अदालत ने निर्देश दिया है कि सभी आरोपी जांच में पूर्ण सहयोग करें और साक्ष्यों या गवाहों को प्रभावित करने का कोई प्रयास न करें।

गौरतलब है कि सीजीपीएससी परीक्षा घोटाला छत्तीसगढ़ में लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ है। इस प्रकरण में कई वरिष्ठ अधिकारी और प्रभावशाली व्यक्तियों के नाम सामने आ चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है, जबकि आगे की कार्यवाही निचली अदालत में जारी रहेगी।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button