कोरबा

*सत्यमेव जयते: देर आए दुरुस्त आए, झूठे आरोप से प्रवीण को मिली राहत, न्यायालय ने 24 घंटे में किया रिहा**

छत्तीसगढ़ उजाला

 

कोरबा (छत्तीसगढ़ उजाला)। बिलासपुर निवासी सक्रिय पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार झा को कथित फर्जी नौकरी और अवैध वसूली के झूठे आरोपों के तहत गिरफ्तार किए जाने के बाद अब बड़ी राहत मिली है। मामले की परिस्थितियों और तथ्यों को देखते हुए न्यायालय ने उन्हें तुरंत जमानत प्रदान की।

दरअसल, मामला यह है कि दीनदयाल गुप्ता जो कि एस‌ईसीएल में फर्जी तरीके से नौकरी करता है, जिसकी विभागीय जांच चल रही है। उसने प्रवीण के बेटे को नौकरी लगवाने का अपने विभाग में का झांसा देकर नगद 2 लाख 50 हजार रुपए लिए थे। लेकिन नौकरी नहीं लगने के बाद झूठी शिकायत पुलिस कप्तान कोरबा को दी, पुलिस कप्तान का नाम आते ही आनन फानन में एस‌एच‌ओ दीपका ने बिना तथ्य सबूतों के मामले को पंजीबद्ध तो कर लिया लेकिन न्यायालय ने उनको बड़ी राहत दी।

जेल से रिहा होने के पश्चात प्रवीण कुमार झा का सक्रिय पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने जोरदार भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान संघ के साथियों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया और नारे लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

संघ के प्रदेश पदाधिकारियों ने कहा कि “यह पूरी घटना पत्रकारों की आवाज को दबाने की साजिश का हिस्सा प्रतीत होती है, लेकिन सत्य की जीत हुई है।” उन्होंने आगे कहा कि प्रवीण कुमार झा ने सदैव निर्भीकता से पत्रकारिता की है और जनता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है।

संगठन के सदस्यों ने बताया कि पत्रकार झा की रिहाई से प्रदेशभर के पत्रकारों में हर्ष की लहर है और यह घटना इस बात का प्रमाण है कि सच्चाई चाहे देर से सही, लेकिन जीतती अवश्य है।

Related Articles

Back to top button