*नव पदस्थ थाना प्रभारी राज सिंह ने पदभार लेते ही गुंडा-बदमाशों और असामाजिक तत्वों की लगाई परेड*
छत्तीसगढ़ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था को देखते हुए पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने जिले के कुछ थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है। यह आदेश दिवापाली के बाद जारी किया गया है। आदेशानुसार बेलगहना चौकी प्रभारी राज सिंह को पचपेड़ी थाना प्रभारी पुलिस कप्तान सिंह ने नियुक्त किया है।
नव पदस्थ थाना प्रभारी राज सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में सख्त कदम उठाए हैं। गुरुवार को कार्यभार संभालने के बाद शुक्रवार सुबह उन्होंने थाना क्षेत्र के सक्रिय गुंडा-बदमाशों और असामाजिक तत्वों की परेड करवाई व स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
थाना परिसर में हुई कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी राज सिंह ने कहा कि अपराध नियंत्रण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पुलिस टीम को अवैध शराब, जुआ, सट्टा और चोरी जैसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही गश्त बढ़ाने, संदिग्धों पर निगरानी रखने और जनता से संवाद स्थापित करने पर जोर दिया।




