बिलासपुर

*पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के सबंध में कार्यकर्ताओं की ली संयुक्त बैठक,* *कहा : सेवा पखवाड़ा अभियान, समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने का संकल्प*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाया जाएगा। इस विषय को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा विधानसभा अंतर्गत सरगांव एवं पथरिया मंडल की बैठक लेकर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के क्रियान्वयन की विस्तृत रूपरेखा तय की तथा संगठन के समर्पित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपकर सेवा कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सेवा पखवाड़ा” के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम है, जिसके अंतर्गत स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य शिविर, जनजागरूकता कार्यक्रम और समाजहित के अनेकों कार्य किए जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता सेवा और समर्पण की भावना के साथ राष्ट्रहित के कार्यों को आगे बढ़ाने में जुटे है। यही सेवा भावना संगठन की शक्ति है और यही समर्पण “विकसित भारत @2047” के संकल्प को साकार करेगा।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की अलग राष्ट्र, सांस्कृतिक गौरव और जनसेवा पर आधारित है, यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हमारे कार्यकर्ता तपोनिष्ठ एवं राष्ट्र सेवा के संकल्प से बने हैं। सेवा पखवाड़े हमारे लिए केवल कार्यक्रम नहीं है बल्कि जनसेवा का जनांदोलन है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंत्र है ‘सेवा परमो धर्म’। यह अभियान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया जाएगा। हमें सेवा पखवाड़ा अभियान के माध्यम से जनता में पहचान का सेतु बनाना है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पोषण यादव, संजय राजपूत, जिला महामंत्री कैलाश सिंह ठाकुर जी सहित अनेक प्रमुख पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button