रायपुर

*सीएम विष्णु देव साय से इच्छामृत्यु मांगने वाले सूरजपुर के भाजपा नेता का AIIMS में उपचार शुरू*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

पीएम मोदी की सभा में जाते समय सड़क हादसे में दिव्यांग हुए

रायपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। सड़क हादसे में दिव्यांग हुए भाजपा नेता बिशंभर यादव के इलाज की जिम्मेदारी आखिरकार भाजपा ने अपने हाथों में ले ली है। मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगने के बाद मामला तूल पकड़ गया और इंटरनेट मीडिया में पार्टी की जमकर किरकिरी हुई। अब भाजपा के मंत्री और विधायक सक्रिय हुए और यादव को देर रात एंबुलेंस से रायपुर लाकर एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनका इलाज आईसीयू में जारी है।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, भाजपा जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी और अन्य पदाधिकारी बिशंभर यादव के गांव तेलईकछार पहुंचे। वहां यादव ने दो टूक कहा कि लगातार उपेक्षा के कारण उन्होंने इच्छा मृत्यु की मांग की है। इसके बाद नेताओं ने तुरंत एंबुलेंस की व्यवस्था कर उन्हें रायपुर भेजा और हर संभव मदद का भरोसा दिया। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एम्स रायपुर पहुंचे। उन्होंने आईसीयू में भर्ती यादव से मुलाकात की और चिकित्सकों से इलाज की पूरी जानकारी ली। मंत्री ने डॉक्टरों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए और यादव को आश्वासन दिया कि सरकार और संगठन दोनों उनके साथ हैं।

करीब दो साल पहले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर जाते समय बेमेतरा के पास हुए सड़क हादसे में बिशंभर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उस हादसे के बाद से वे स्थायी दिव्यांग हो गए। आर्थिक तंगी और संगठन की उपेक्षा से व्यथित होकर उन्होंने हाल ही में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी थी। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।

Related Articles

Back to top button