यशस्वी प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर गायत्री मिशन की युवा शाखा डिवाइन यूथ ग्रुप दिया संगठन पेंड्रा गौरेला के द्वारा ग्राम सरखोर माध्यमिक शाला विद्यालय प्रांगण मे वृक्षारोपण किया गया

जी. पी. एम.-गायत्री मिशन की युवा शाखा डिवाइन यूथ ग्रुप दिया संगठन पेंड्रा गौरेला के द्वारा 30 अगस्त शनिवार को शांतिकुंज हरिद्वार के वृक्ष गंगा अभियान के तहत एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर पेंड्रा निकट ग्राम सरखोर माध्यमिक शाला विद्यालय प्रांगण में डिवाइन ग्रुप के द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया गया जिसमें दिया ग्रुप के द्वारा विभिन्न फलदार पौधे जिसमें आम ,आंवला ,अमरुद ,कटहल सीताफल , नींबू,छायादार अशोक, इसके साथ ही औषधि पौधे गिलोय ,सतावर, अडूसा ,नीम, वच,चिरायता, तुलसी , घृतकुमारी, जैसे औषधि गुणों से युक्त पौधे रोपे गए पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने और उसके संरक्षण के उद्देश्य से जागरूकता अभियान के तहत जिला संयोजक कंचन सिंह के नेतृत्व में पौधारोपण रोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस मौके पर पहुंचे गायत्री परिवार जिला संगठन के कोषाध्यक्ष आनंद कुमार साहू ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि पर्यावरण को संवारने का कार्य जीवन को संवारने जैसा है । यदि मनुष्य को पल भर शुद्ध ऑक्सीजन ना मिले तो उसका जीवन संकट में पड़ जाए इस प्रकृति ने हमें वह उपहार दिए हैं जो जीवन के लिए वरदान है अमूल्य है और वह चाहे ऑक्सीजन हो या फिर वह सारी चीजें जो मनुष्य जीवन का हिस्सा है जिनके बिना मनुष्य का विकास असंभव है जल ,वायु, मिट्टी, पेड़ , शुद्ध वातावरण मनुष्य का जीवन , समस्त जीव जगत समस्त जड़ चेतन प्रकृति पर आधारित है। आज आवश्यकता है कि पौधारोपण जैसे कार्यों को प्राथमिकता देते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया किया जाए। और स्वस्थ समाज, स्वच्छ समाज और स्वस्थ भारत, स्वच्छ भारत ,शक्तिशाली भारत के निर्माण में हम सभी योगदान दें । पर्यावरण संरक्षण का कार्य भी राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कार्य है। संगठन के सदस्य शिक्षक एवं बच्चों ने उत्साह पूर्वक पौधारोपण किया जिसमें जिला संयोजक कंचन सिंह, प्रांत सहसंयोजक दिया छ.ग. ओम प्रकाश बलभद्रे, गायत्री परिवार जिला कोषाध्यक्ष आनंद कुमार साहू, ब्लॉक समन्वयक गोलवती उइके, दिया संगठन संरक्षक मथुरा सोनी, पेंड्रा ब्लॉक संयोजक अंजलि पटेल, संरक्षक नत्थू प्रसाद गुप्ता, अभिषेक श्रीवास, प्रधान पाठक सरखोर जयकुमार त्रिपाठी, सैनिक राजेश सिंह आर्मो, सरपंच जुगन सिंह नेटी, शिक्षक पवन कुमार साहू, शिवकुमार पैकरा, संजय कुमार गुप्ता, नारायण सिंह मार्को, शिक्षिका शगुफ्ता यास्मीन आदि ने मिलकर विद्यालय प्रांगण में पौधे रोपे इस अवसर पर बच्चों ने पौधों के संरक्षण का संकल्प भी लिया ।