नई दिल्ली

इंग्लेंड में छत्तीसगढ़ के आयोजन की धूम…..आज़ादी के आयोजन में नज़र आएगी छत्तीसगढ़ की सभ्यता और संस्कृति….

छत्तीसगढ़ उजाला Raipur/UK

छत्तीसगढ़ की चर्चा अब देश के बाहर भी गजब की जाती हैं.इंग्लेंड में बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के लोगों का रहना होता है.इनका अपना एक संगठन भी हैं जो विदेश में भी अपने सारे त्यौहारो के साथ आजादी के उत्सव को भी मनाते हैं.इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के सभी रहवासी अपनी सहभागिता दिखाते हैं.इस एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद साहू जो कि छत्तीसगढ़ की न्यायधानी से आते हैं.अरविंद साहू ने छत्तीसगढ़ उजाला को बताया कि हम हर वर्ष की तरह इस बार भी एक अच्छा आयोजन कर रहे हैं.वो अपने लोगों को एक संदेश देते हुए कहते हैं

प्रिय मित्रो और परिवार जनों, मुझे यह घोषणा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि एनआरआई एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ यूके एक बार फिर हमारे प्रिय राज्य छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए लंदन के नवनत सेंटर हेस में 79वें भारतीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेगा। हम 1000 मेहमानों के लिए धनिया और टमाटर की चटनी के साथ अपना स्थानीय नाश्ता मंगोड़ी परोसेंगे,

प्रदर्शनी मार्की में छत्तीसगढ़ की कला और शिल्प का प्रदर्शन करेंगे और मुख्य मंच पर छत्तीसगढ़िया लोक नृत्य भी प्रस्तुत करेंगे। कृपया कल, शनिवार 30 अगस्त को सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे के बीच अपने परिवार के साथ हमारे स्टॉल पर स्वादिष्ट भोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए अवश्य करें.

छत्तीसगढ़ को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने के लिए आपके योगदान, भागीदारी और असीम समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद कहते हैं.छत्तीसगढ़ का डंका विदेशी धरती पर बना हुआ है.अरविंद साहू सहित और भी छत्तीसगढ़ के लोग अपने राज्य का नाम आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं.प्रदेश की वर्तमान सरकार को इन एनआरआई बंधुओं का सम्मान करना चाहिए.

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button