बिलासपुर

*पार्षद बन्धु पर गंभीर लगा आरोप, दुकान खाली कराने के लिए 23 लाख की मांग, व्यवसायी को जान से मारने की धमकी*

छत्तीसगढ़ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। इंदिरा विहार सरकंडा निवासी अयोध्या यादव ने स्टील फेब्रिकेशन की दुकान को लेकर कथित रूप से पार्षद अमित तिवारी और उनके भाई अभिषेक तिवारी पर 23 लाख रुपये की जबरन वसूली की मांग और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत सौंपी है।

अयोध्या यादव ने शिकायत में बताया कि नवंबर 2020 में उन्होंने जरहाभाठा मंदिर चौक, सुभाष कॉम्प्लेक्स में स्थित दुकान किराए पर ली थी, जिसे पहले अभिषेक तिवारी चला रहे थे। बातचीत के दौरान अभिषेक तिवारी ने दुकान छोड़ने की बात कहते हुए नया अनुबंध उन्हीं के नाम पर रखने को कहा, जिस पर यादव ने विश्वास करते हुए किराया उनके माध्यम से देना जारी रखा।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि व्यवसाय बढ़ने पर अभिषेक तिवारी अपने तीन साथियों के साथ दुकान में आए और आरोप लगाया कि उनके कारण लाखों की आमदनी हो रही है। इस दौरान 23 लाख रुपये की मांग की गई और धमकी दी गई कि पैसा नहीं देने पर झूठे केस में फंसाया जाएगा।

यादव ने यह भी आरोप लगाया है कि अभिषेक तिवारी ने उन्हें कई बार उठवाने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा, अभिषेक तिवारी के भाई और वार्ड-32 के पार्षद अमित तिवारी पर थाना सिविल लाइन में बुलाकर दबाव बनाने और राजनीतिक संबंधों की धमकी देने का आरोप भी लगाया है।

यादव ने कहा कि लगातार धमकियों से उनका पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान है और पत्नी बच्चों को स्कूल भेजने से डरती हैं। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में उन्हें या उनके परिवार को कोई नुकसान होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी अभिषेक तिवारी और उनके सहयोगियों की होगी।

शिकायत में संबंधित आरोपियों के विरुद्ध दैहिक, मानसिक शोषण और जान से मारने की धमकी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है।

Related Articles

Back to top button