*बिना अनुमति बीच सड़क पर अभिनेता संजय दत्त के जन्मदिन पर जश्न मनाना पड़ा भारी, पुलिस ने की वैधानिक कार्यवाही*
छत्तीसगढ़ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। संस्कारधानी की सड़कों पर खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाना अब शान बनता जा रहा है। “मैं हूं खलनायक” गाने पर शहर के एक चुट्टू अवस्थी नाम के सख्स ने नाचते हुए न सिर्फ सड़क जाम किया बल्कि एंबुलेंस को निकलने में मशक्कत करनी पड़ी। हाई कोर्ट के निर्देशों और पुलिस के आदेश को सरेआम ठेंगा दिखा दिया। जन्मदिन के नाम पर मध्यनगरी चौक पर किए गए इस खुले आयोजन ने सवाल खड़ा कर दिया है क्या कानून अब सिर्फ आम लोगों पर लागू होता है?
मध्यनगरी चौक पर 29 जुलाई की शाम एक नामी “रंगबाज़” चुट्टू अवस्थी ने “मैं हूं खलनायक” पर नाचते हुए ऐसा तमाशा खड़ा कर दिया जिसने पूरे सिस्टम को कठघरे में ला खड़ा किया। पुलिस, प्रशासन और कोर्ट के स्पष्ट निर्देशों को दरकिनार कर सड़क को स्टेज बना दिया गया। खुलेआम डीजे, स्टेज, केक और बगैर अनुमति के भीड़ जुटाकर जन्मदिन मनाया गया। जहां भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने भी खूब डांस किया। विडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि दिनांक 29.07.2025 को मध्य नगरी चौक में फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिन सार्वजनिक स्थान पर मनाते हुए, आम नागरिकों के आवागमन में बाधा पहुँचाने वाले गुरुदेव अवस्थी उर्फ़ चुपट्टू अवस्थी (उम्र 52 वर्ष) के विरुद्ध धारा 285 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर गिरफ़्तार किया गया। पृथक्क से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है। सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध पुलिस की सख़्त कार्रवाई जारी है। आगे भी बिलासपुर पुलिस जनहित में उचित कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु कार्य करते रहेगी।
नागरिक बोले- दुनिया में पागलों की कमी नहीं
इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही सैकड़ों लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। इंस्ट्राग्राम पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक सख्स ने कहा की दुनिया में पागलों की कमी नहीं है। दूसरे ने चिढ़ाते हुए लिखा कि कौन है बिलासपुर का चिंटु, तीसरे ने लिखा कि भाई ऐसा सेलिब्रेशन मुंबई जाके करो। एक अन्य ने जो अश्लील गाली लिखी। जबकि उन्हीं के एक इंस्टाफैन ने लिखा कि काश संजू बाबा के नाम पर गरीबों को भोजन खिलाते तो दुआएं मिलती।
हर साल जन्मदिन मनाने में खर्च करता है तगड़ा पैसा
जानकार बताते हैं कि 31 वर्षों से हर साल यह सख्स ऐसे ही जन्मदिन मनाते आ रहा है। संजय दत्त का फैन बताकर पता नहीं क्या-क्या करता है। सबसे बड़ा प्रशंसक बताते हुए हर साल अपनी कमाई के एक चौथाई हिस्सा जन्मदिन मनाने में खर्च करता है।