बिलासपुर

*बेलगहना में तीन शातिर चोर धराए : पुलिस ने अलग-अलग मामलों का किया खुलासा, क‌ई कंपनी के सबमर्सिबल पंप, बैटरी सहित लाखों के समान जब्त*

छत्तीसगढ़ उजाला - 8909144444

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले के बेलगहना क्षेत्र अंतर्गत चोरों ने आंतक मचा रखा है, लगातार शिकायत मिलने पर बेलगहना चौकी प्रभारी ने क्षेत्र में पूर्व में सक्रिय चोरों को बुलाकर पुंछताछ से पुलिस को बड़ी सफलता मिली, लिहाजा पुलिस ने अलग-अलग प्रकरणों में तीन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।

दरअसल, मामला यह है कि बीते दिनांक 29.05.2025 को शिकायत कर्ता ने थाना पहुंच शिकायत की उसके घर के कुआं में लगे हुए सबमर्सिबल पंप को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। चौकी प्रभारी ने इलाक़े में चोरी की शिकायत को गंभीरता से विवेचना में लिया। बेलगहना के पूर्व चोरी की अपराध में गिरफ्तार आरोपी संदेही सुभाष निषाद को चौकी लाकर पूछताछ में बताया कि ग्राम- कूपाबांधा, दारसागर, बानाबेल, छतौना, नवाडीह से अपने साथी उजियार अगरिया और बिहारीलाल प्रजापति के साथ मिलकर विभिन्न कंपनियां के 2 नग बैटरी एवं 5 नग पानी मोटर पंप को चोरी करना बताया साथी उजियार अगरिया और बिहारी लाल प्रजापति अपने साथी तीनों मिलकर चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी के समान को अपने-अपने घर में छुपा कर रखना बताया। पुलिस जब आरोपी सुभाष निषाद के घर जाकर उसके कब्जे से एक नग सबमर्सिबल पंप, एक नग बैटरी, दो नग मोनो ब्लाक कंपनी का पानी मोटर पंप को बरामद कर जप्त किया गया और वहीं उजियार अगरिया के कब्जे से एक एमरान कंपनी का बैटरी एवं एक मोनो ब्लॉक कंपनी का पानी मोटर पंप, तथा बिहारीलाल प्रजापति के कब्जे से एक नग लूबी कंपनी का पानी मोटर पंप तथा घटना में उपयोग मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 बी व्ही 7681 तथा आरोपी बिहारी लाल प्रजापति के द्वारा दीपिका जिला कोरबा क्षेत्र से चोरी किया हुआ TVS कंपनी का मोटरसाइकिल को पेश करने पर जप्त किया गया है।

नाम आरोपी – 1- सुभाष निषाद पिता संतोष निषाद उम्र 26 वर्ष निवास बनाबेल चौकी बेलगहना

2- उजियार अगरिया पिता छठनारायण अगरिया उम्र 23 वर्ष निवासी कुपाबंधा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर

3- बिहारी लाल प्रजापति पिता कन्हैया लाल उम्र 28 वर्ष निवासी पंडारापथरा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में चौकी बेलगहना प्रभारी राज सिंह के मार्गदर्शन में स‌उनि भरत राठौर, प्र‌आ नरेन्द्र कुमार पात्रे, आरक्षक ईश्वर नेताम,धीरज जायसवाल, अंकित जायसवाल, कौशल बिंझवार, लरंग साय की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button