बिलासपुर

*मोहर्रम जूलूस के दौरान शारदा देवी मंदिर पर युवकों ने किया ड्रांस, हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति तब पुलिस ने दिखाई सक्रियता*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। मोहर्रम पर निकले जुलूस के दौरान शेर बनकर नाच रहे युवक पास के मंदिर की छत पर चढ़ गए। युवक वहीं पर नाच रहे थे। किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। वीडियो प्रसारित होते ही तारबाहर पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने तीनों युवकों की पहचान कर ली है। युवकों को हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस ने नाम बताने से किया इनकार

फिलहाल पुलिस तीनों युवकों के नाम बताने से इन्कार कर रही है। मोहर्रम पर रविवार को तारबाहर क्षेत्र में कुछ लोग शेर बनकर नाच रहे थे। वहां पर नाच रहे युवकों में से तीन युवक पास के एक मंदिर की छत पर चढ़कर नाचने लगे। इधर किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।

वीडियो वायरल होने पर एक्टिव हुई पुलिस

वीडियो प्रसारित होते ही तारबाहर पुलिस की टीम सक्रिय हो गई। पुलिस की टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसके बाद मोहल्ले के तीन युवकों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

हिंदू संगठनों ने जताया आक्रोश

हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इधर पुलिस की टीम ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Advertisement Carousel
Back to top button