बिलासपुर

*आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने विद्युत विभाग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल में आज विद्युत विभाग के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ए .के. अम्भातास जी से मुलाकात कर बिलासपुर जिला में आमजन को हो रही बिजली की समस्याओं को लेकर चर्चा की एवं मुख्यमंत्री के नाम बिजली दर मेंकी जाने वाली व्यक्तिको रोकने हेतु ज्ञापन सौंपा।

विद्युत मंडल पर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अम्भातास जी द्वारा प्रतिनिधि मण्डल को यह आशवासन दिया गया कि आम जनता की समस्याओ को ध्यान में रखते हुए आम जनता को दी जाने वाली सुविधाओ में और सुधार किया जाएगा ।

साथ ही यह भी आशवासन दिया गया कि यह प्रयास रहेगा कि विद्युत शुल्क में वृद्धि ना हो और यदि हो तो बहुत ही कम दर में उसका भार आम जन पर पड़े ।

इस दौरान जिला अध्यक्ष बीरेंद्र राय, मीडिया प्रभारी इरफान सिद्दीकी, सोशल मीडिया प्रभारी विवेक यादव, छाया पार्षद प्रत्याशी बलदेव सोनी, चिंता देवी, रवि यादव, अब्दुल कादिर, परदेसी यादव , संजय गढ़ेवाल, खगेश केवट शामिल रहे।

Related Articles

Advertisement Carousel
Back to top button