*सियासत* *आ देखे जरा किसमें कितना है दम…. *गृहमंत्री शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री बघेल का द्वंद……सड़क और बांग्लादेशी घुसपैठियों पर मचा बवाल……..*

छत्तीसगढ़ उजाला
●सियासत●
छत्तीसगढ़ की राजनीति में इस बार सड़क और घुसपैठियों को लेकर माहौल गरमाया हुआ हैं.पक्ष और विपक्ष में आपसी तकरार बढ़ गई है।आरोप प्रत्यारोप के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इसकी शुरुआत एक फेसबुक पोस्ट से हुई, जिसमें विजय शर्मा ने बांग्लादेशी घुसपैठियों की जानकारी देने के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया। लेकिन इस पोस्ट पर आए एक यूजर के सवाल ने मामला गर्मा दिया।एक युवक ने कमेंट किया कि यदि सड़कों की हालत खराब हो तो शिकायत कहां करें? इस पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सार्वजनिक मंच पर जवाब देते हुए लिखा – “94252**** इस नंबर पर करें, क्योंकि ये उन्हीं की देन है।” यह नंबर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और सियासत की नई चिंगारी भड़क उठी।वैसे

भूपेश बघेल: ‘कुर्सी है तुम्हारा जनाजा तो नहीं है’ सोशल मीडिया में होता घमासान…..
डिप्टी सीएम विजय शर्मा के कमेंट का स्क्रीनशॉट जब भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर करते हुए तंज कसा और लिखा – “कुर्सी है तुम्हारा ये जनाजा तो नहीं है, कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते। यदि सड़कों की जिम्मेदारी नहीं उठा सकते तो पद छोड़ दें।”पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि गृहमंत्री विजय शर्मा और पूरी भाजपा सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर जनता को ही सड़कों, घुसपैठियों और अन्य मुद्दों से निपटना है तो फिर सरकार का औचित्य क्या रह गया है?
सड़क से लेकर घुसपैठ तक.. पक्ष विपक्ष का घमासान…….
गृहमंत्री विजय शर्मा ने फेसबुक पर बांग्लादेशी घुसपैठियों की जानकारी होने पर सूचना देने के लिए जो टोल फ्री नंबर साझा किया, उसका उद्देश्य था कि आम नागरिक संदिग्ध अवैध प्रवासियों की जानकारी सीधे प्रशासन को दें। लेकिन जैसे ही एक यूजर ने सड़कों की बदहाली का जिक्र किया, बात व्यक्तिगत स्तर पर पहुंच गई और विवाद खड़ा हो गया।छत्तीसगढ़ में सड़कों की हालत को लेकर लंबे समय से सवाल उठते रहे हैं। बरसात के मौसम में कई क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति दलदल जैसी हो जाती है। इसीलिए युवक ने सीधा सवाल किया, जिसका जवाब सियासी तंज में मिला।अब इस मामले की चर्चा पूरे राज्य में बनी हुई है.
साय सरकार की घुसपैठियों पर कार्रवाई…..भूपेश और विजय शर्मा आमने सामने…
प्रदेश की साय सरकार ने बांग्लादेशी घुसपैठियों की तलाश का अभियान तेज कर दिया है। अब तक सैकड़ों अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा चुका है। इस कार्रवाई में रायपुर, दुर्ग, भिलाई, सरगुजा और महासमुंद जैसे जिलों में कई गिरफ्तारी भी हुई है।डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दावा किया कि “जनता की मदद से इस अभियान को और तेज किया जाएगा।” लेकिन अब राज्य में सड़कों की समस्या और नंबर लीक के मुद्दे ने असल अभियान से ध्यान भटका दिया है और विपक्ष को सरकार को घेरने का नया मौका मिल गया है।वैसे भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री विजय शर्मा का छत्तीस नहीं बहत्तर का आंकड़ा हैं.वैसे भी दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाने का मौका कभी नहीं छोड़ते…वैसे अक्सर ये दोनों का जब सामना होता है तो यह गाना जरूर गुनगुनाते होंगे……
आ देखे जरा किसमें कितना है दम…..