*इंस्टाग्राम एकाउंट पर हिंदू युवक को जान से मारने की धमकी और अश्लील बातें लिखने वाले तीन का पुलिस ने निकाला जुलूस*
छत्तीसगढ़ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। इंस्टाग्राम एकाउंट पर हिंदू संगठन से जुड़ एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी और अश्लील बातें लिखने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित युवक ने मोहर्रम के जुलुस में हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की कोशिश भी की। इस पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों युवकों का जुलुस निकालकर न्यायालय में पेश किया है।
सीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि देवरीखुर्द में रहने वाले माधव सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके परिचित हिंदू संगठन से जुड़े रामसिंह की तस्वीर पर अश्लील बातें लिखकर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। शिकायत पर पुलिस ने संदिग्ध इंस्टाग्राम एकाउंट की जांच कराई। इसमें पता चला कि खपरगंज में रहने वाले सुहैल उर्फ सोहेल खान ने पोस्ट किया था। इस पर पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही थी।
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
शिकायत पर पुलिस की टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित युवकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 353 (ग), 296, 351(2), 3(5) और जान से मारने की धमकी देने के मामले में कार्रवाई की गई है। आरोपित युवकों की हरकतों को देखते हुए उनका मोहल्ले में जुलूस निकाला गया। इसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।