छत्तीसगढ

*ईओडब्ल्यू गिरफ्तारी के लिए साक्ष्य की कर रही तलाश…….. शराब घोटाले में डिस्टलरी संचालकों पर कसेगा बहुत जल्द शिकंजा….*

छत्तीसगढ़ उजाला रायपुर 

cgujala.in. ईओडब्ल्यू जल्दी ही 3200 करोड़ रुपए के शराब घोटाले में 8 डिस्टलरी संचालकों को गिरफ्तार करेगी। इसके लिए जांच एजेंसी साक्ष्य की तलाश कर रही है। इसके इनपुट मिलने पर सभी को कोर्ट में उपस्थिति दर्ज कराने नोटिस जारी किया जाएगा। सुनवाई के दौरान पेश होने पर सभी को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने बताया कि शराब घोटाले में जेल भेजे गए अनवर ढेबर के आवेदन पर विशेष न्यायाधीश की अदालत में जवाब पेश किया जा चुका है। इसमें बताया गया है कि शराब घोटाले में डिस्टलरी संचालकों के भूमिका की जांच चल रही है। इस प्रकरण में अब तक पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा, अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी,विजय भाटिया सहित 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश चल रही है। बता दें कि अनवर ढेबर ने डिस्टलरी संचालकों को आरोपी बनाए जाने का आवेदन लगाया है।

इनके नामः इस प्रकरण में वेलकम डिस्टलरी, भाटिया वाइन मर्चेट, छत्तीसगढ़ डिस्टलरी, मैसर्स नेक्स्ट जेनरेशन, दिशिता वेंचर्स, ओम साई बेवरेज, सिद्धार्थ सिंघानिया और मैसर्स टाप सिक्योरिटी डिस्टलरी संचालकों को आरोपी बनाए जाने आवेदन दिया गया है।अब इस मामले में बड़ी गिरफ्तारी नज़र आने की उम्मीद है.

विजय भाटिया की रिमांड 22 तक बढ़ी हैं.शराब घोटाले में जेल भेजे गए विजय भाटिया की न्यायिक रिमांड को 20 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। मंगलवार को विशेष न्यायाधीश की अदालत में सुनवाई हुई।

 

Anil Mishra

Related Articles

Advertisement Carousel
Back to top button