बिलासपुर

कलेक्टर के जनदर्शन में आई शिकायत, अन्ना दोसा जद में आया सीढ़ी पर कब्जा कर लगा ली थी कीचन चिमनी

छत्तीसगढ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ता ने शनिवार की दोपहर राजा रघुराज सिंह क्रिकेट स्टेडियम स्थित काम्पलेक्स में संचालित होने वाले अन्ना दोसा बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई की है। उनके खिलाफ कलेक्टर अवनीश शरण को जनदर्शन में शिकायत मिली थी कि स्टेडियम की सीढ़ी पर कब्जा कर कीचन चिमनी लगा दिया है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके तहत चिमनी हटाने की कार्रवाई करते हुए संचालक को चेतावनी दी गई है कि अब यदि ऐसा किया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मालूम हो कलेक्टर के जनदर्शन में स्टेडियम काम्पलेक्स में दुकान संचालित करने वालों के साथ ही आसपास के लोगों ने शिकायत लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे थे। जहां उन्हें बताया गया कि अन्ना दोसा के संचालक को कब्जा हटाने के लिए कई बार कहा जा चुका है, लेकिन इसके बाद भी कब्जा नहीं हटाया जा रहा था। तब जाकर कलेक्टर ने तत्काल नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ता को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके तहत शनिवार की दोपहर अतिक्रमण विरोधी प्रभारी प्रमिल शर्मा के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंच गई और सीढ़ी पर लगे चिमनी को जब्त करने की कार्रवाई किया गया। इसके साथ ही तिफरा डीपीएएस स्कूल, काली मंदिर, तिफरा थोक सब्जी मंडी मोड़ तक सड़क के दोनों ओर हुए कब्जे की शिकायत भी कलेक्टर के जनदर्शन में की गई थीं।

Related Articles

Back to top button