कबीरधाम (कवर्धा)

*एएसआई पर रिश्वत लेने का आरोप, सटोरियों को छोड़ने के बदले मांगे रुपये, ग्रामीणों का चौकी में हंगामा*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

कबीरधाम (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले के पुलिस चौकी पोंड़ी में कल मंगलवार देर रात खूब हंगामा हुआ। दरअसल, इस पुलिस चौकी द्वारा आईपीएल मैच में सट्टा लगाने के आरोप में चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन, गिरफ्तार किए आरोपियों के परिजनों का कहना है कि मामला खत्म करने व युवकों छोड़ने के एवज में पोंड़ी पुलिस चौकी में पदस्थ एक एएसआई दिनेश झरिया ने दो लाख रुपए की डिमांड की रुपए भी दिए गए इसके बाद भी कार्रवाई की है।

परिजनों ने रुपए वापस करने की मांग किया, लेकिन रुपए वापस नहीं हुए। ऐसे में देर रात पुलिस चौकी में खूब हंगामा हुआ। इस मामले में ग्रामीणों ने एएसआई दिनेश झरिया समेत अन्य पुलिसकर्मी के खिलाफ लिखित में शिकायत भी दर्ज कराई है। गौरतलब है कि कल मंगलवार को पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध घेराबंदी कर उन्हें मौके से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से मोबाइल फोन, सट्टा-पट्टी, नकदी राशि तथा अन्य साक्ष्य जब्त किए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने आईपीएल मैचों के दौरान ऑनलाइन एप व सोशल मीडिया चैट के माध्यम से सट्टा गतिविधियों में लिप्त होने की बात स्वीकार की है।
इसमें आरोपी का नाम कपूर चंद वर्मा पिता राम दयाल वर्मा उम्र 31 वर्ष, रघुवीर वर्मा पिता फागूराम वर्मा उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी ग्राम बैहरसरी, गौरव चन्द्रसेन पिता चंद्र कुमार चन्द्रसेन उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सिल्हाटी, हिमांशु वर्मा पिता राजेन्द्र वर्मा उम्र 22 वर्ष, निवासी उसलापुर है। इन लोगों के खिलाफ धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम अधिनियम एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इन्हें कल मंगलवार को बोड़ला के एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button