
धमतरी (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले के अर्जुनी थाना में पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत होने का मामला सामने आया था। जिसकी जांच को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पांच सदस्यीय टीम बनाई थी। जिसके संयोजक गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद हैं, जबकि विधायक बालोद संगीता सिन्हा, धमतरी विधायक ओंकार साहू, खुज्जी विधायक भोला राम साहू, जिला अध्यक्ष शरद लोहाना शामिल हैं। जांच टीम आज सबसे पहले राजनांदगांव जिले के भंवरमरा में मृतक के घर गए थे। जहां परिजनों से पूछताछ के बाद टीम अर्जुनी थाना पहुंची थी और थाना प्रभारी सहित स्टाफ से पूछताछ की। वहीं कांग्रेसियों के द्वारा मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा सहित मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग प्रदेश सरकार से की है।
कांग्रेस के द्वारा गठित पांच सदस्यीय टीम के संयोजक ने कहा कि हमारे द्वारा जांच की रिपोर्ट बनाई जाएगी, जिसको प्रदेश कांग्रेस कमेटी को दिया जाएगा। बता दें कि राजनांदगांव जिले के भंवरमरा निवासी दुर्गेश कठोरिया ने धान खरीदी के नाम पर जिले के 50 से ज्यादा किसानों के साथ करीब 7 करोड़ 73 लाख रुपये की ठगी की है। जिसकी शिकायत किसानों ने अर्जुनी थाने में की थी। जिस पर पुलिस आरोपी दुर्गेश को दुर्ग से गिरफ्तार कर धमतरी लाई। वहीं रिमांड के दौरान आरोपी की तबीयत अचानक खराब हो गई। जिसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया।
जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर परिजनों और कांग्रेसियों ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। कांग्रेस की जांच टीम के संयोजक ने पुलिस और सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है और मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच कर दोषियों पर कार्रवाई और परिवार को 50 लाख मुआवजा व नौकरी देने की मांग की है। फिलहाल जांच समिति के द्वारा इस मामले को लेकर न्यायिक जांच कर आरोपियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।