बिलासपुर

*भारतीय जनता पार्टी और सीबीआई का फूंका पुतला दहन, पूर्व विधायक पांडेय ने कहा – विपक्ष को दबाने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है भाजपा सरकार*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर गुरुवार को जिला मुख्यालय बिलासपुर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी और सीबीआई का पुतला दहन किया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक देवेंद्र यादव के यहां सीबीआई छापे को लेकर बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि यह छापा सीबीआई का दुरुपयोग है। यह छत्तीसगढ़िया नेतृत्व को दबाने और डराने की कोशिश है।

पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि पूर्व में पूर्व मंत्री और आदिवासी नेता कवासी लखमा को झूठे आरोप में जेल भेजना, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यहां ईडी का छापा यह सिद्ध करता है कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान भाजपा सरकार अपने मित्र उद्योगपतियों के लिए जगह और मौके तलाश कर रही है। ऐसे तमाम नेतृत्व जो छत्तीसगढ़ को बचाने के लिए उद्योगपति मित्रों का लाने का विरोध कर सकते हैं, उनके विरुद्ध गलत आरोप पत्र तैयार कर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर छापा डालने और जेल भेजने का काम भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है।

15 महीने की विष्णु देव सरकार के पास जनता के लिए कोई उपलब्धि नहीं है, इसलिए जनता का ध्यान भटकाने और प्रधानमंत्री के सामने यह दिखाने का प्रयास की हम कार्रवाई कर रहे हैं, सीबीआई का दुरुपयोग कर माहौल तैयार किया जा रहा है। 15 महीने की कोई भी उपलब्धि भाजपा सरकार के पास नहीं है।

शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय पांडेय ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल विपक्ष को दबाने के लिए कर रही है। पांडेय ने कहा कि भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव जैसे नेताओं पर जांच एजेंसियों के जरिए दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता इन कार्रवाइयों से डरने वाले नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button