कोरबा

*चुनाव में प्रत्याशी के घर में पुलिसकर्मी ने पी शराब नशे में हुआ धुत, शिकायत के बाद एसपी ने किया निलंबित*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

कोरबा (छत्तीसगढ़ उजाला)।त्रिस्तरी पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में मतदान चल रहा है जहां मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं वहीं प्रत्याशी जीत के लिए की जान लगा दे रहे हैं। प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर लोगों को वोट डालने के लिए लुभा रहे हैं। सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान हो उसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

ग्राम पंचायत पाली के नुनेरा गांव में सुबह मतदान शुरू हुआ जहां पुलिस कर्मियों को भी ड्यूटी लगाई गई थी।एस आई दादू मईयर की भी ड्यूटी लगाई गई थी जहां सुबह से ड्यूटी पर तैनात है लेकिन उनके कार्य शैली पर लोगों की नजर बनी हुई थी बताया जा रहा है कि एस आई दादू मईयर शराब के नशे में धुत था जिस पर ग्रामीणों की नजर बराबर बनी हुई थी।एस आई दादू मईयर ड्यूटी के दौरान शराब पीने गांव में ही प्रत्याशी के घर गया हुआ था जहाँ दूसरे प्रत्याशी और गांव वालों ने घेर लिया और उसकी जमकर खबर ली। देखते ही देखते ग्रामीण की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी और चुनाव अधिकारी को दिए जहां सपा के निर्देश पर तत्काल पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली जहां ग्रामीणों को काफी समझे देने के बाद पुलिस कर्मी को लेकर आये।

एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर तत्काल एस आई दादू मईयर का मुलायजा कराया गया जहा शराब के पीना पाया गया।पुलिस अधीक्षक ने तत्काल निलंबित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि एस आई दादू मईयर कुसमुंडा थाना में पदस्थ था। तीसरे चरण के मतदान में उनकी ड्यूटी लगाई गई थी। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिसकर्मी का मुलायजा कराया गया है जहां शराब करना सेवन पाया गया उसे निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल पुलिसकर्मी को निलंबित कर रक्षित केंद्र में उपस्थित होने आदेश जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि एस आई दादू मईयर का नौकरी महज कुछ ही माह बचे हैं उनका रिटायरमेंट होने वाला है। अंतिम समय में इस तरह की हरकतें सामने आने से कहीं ना कहीं उनके रिकॉर्ड पर भी असर पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button