कोरबाबिलासपुर

*SECL कर्मी पर आदिवासी युवती ने लगाया गंभीर आरोप, दर- दर भटककर हो रही परेशान पीड़िता एक माह बाद पहुंची आईजी दफ्तर*

छत्तीसगढ़ उजाला संपर्क - 8909144444

 

कोरबा (छत्तीसगढ़ उजाला)। एक आदिवासी लड़की ने SECL कर्मी दीनदयाल गुप्ता पर नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख रुपये की ठगी की और उसका शोषण  करने का आरोप लगाया है। पीड़िता  ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़िता  ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसकी मुलाकात दीनदयाल गुप्ता से 20 मार्च 2025 को हुई थी। दीनदयाल ने उसे SECL में नौकरी लगाने का झांसा दिया और 5 लाख रुपये की मांग की। पीड़िता ने 2 लाख रुपये दीनदयाल को दे दिए, लेकिन न तो नौकरी लगी और न ही पैसे वापस मिले।

जब पीड़िता ने अपने पैसे वापस मांगे, तो दीनदयाल ने उसे धमकी दी और जबरदस्ती करने की कोशिश की। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दीनदयाल ने उसे एक रात अपने साथ रखने के लिए ऑफर किया और जब उसने मना किया, तो उसने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।

पुलिस अधीक्षक दफ्तर में बीते माह हुईं शिकायत:

पीड़िता ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है, आदिवासी लड़की न्याय की गुहार को लेकर आवेदन दिया था। जिस पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है, इससे क्षुब्ध होकर पीड़िता ने पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज के पास आज अपने परिजनों सहित न्याय की आस में है। आखिर पुलिस SECL कर्मी दीनदयाल गुप्ता पर इतनी मेहर बान क्यों है।

गृहमंत्री के निर्देश:

गृहमंत्री विजय शर्मा ने महिला संबंधी मामलों में पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और पीड़िता को न्याय मिलता है या नहीं।

Related Articles

Back to top button