कबीरधाम (कवर्धा)

पंचायत चुनाव में गड़बड़ी का आरोप में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, धरने पर बैठे

छत्तीसगढ़ उजाला

 

कबीरधाम (छत्तीसगढ़ उजाला)।जिले में दूसरे चरण 20 फरवरी को हुए पंचायत चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगा है। इसे लेकर आज रविवार को जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी जगनी कामू बैगा व कांग्रेस नेताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया। वर्तमान में ये कलेक्ट्रेट के सामने गेट पर धरने पर बैठे है। अचानक कांग्रेस के इस प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए है।

कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी जगनी कामू बैगा ने बताया कि मतदान के बाद जब सत्यापित प्रतिलिपि प्राप्त की गई तो, यह पाया गया कि मतगणना में गड़बड़ी है। प्राप्त मत में भारी अंतर है, जिससे आशंका है कि जानबूझकर हेरफेर किया गया है। संबंधित मतदान केंद्रों पर मतगणना की निष्पक्ष से फिर से जांच कराई जाए, एक स्वतंत्र जांच समिति गठित की जाए, यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है, तो दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। कोर्ट में इस विषय की सुनवाई पूरी होने तक विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए। हाईकोर्ट में मामला दायर किया गया है,अतः कोर्ट के निर्णय तक चुनाव परिणाम पर स्थगन (Stay Order) प्रदान किया जाए। वहीं, दूसरी ओर आज रविवार को इसी जिला पंचायत क्षेत्र से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी रहीं ललिता धुर्वे को रिटर्निंग ऑफिसर ने निर्वाचन प्रमाण पत्र जारी कर दिया है।

Related Articles

Back to top button