बिलासपुर

धार्मिक कार्यक्रम (बिदर) से लौट रहे युवक से बीच राह लूट-पाट एवं मारपीट, पुलिस जमानतीय मामूली धाराओं पर किया मामला दर्ज उचित न्याय के लिए पीड़ित ने आईजी से लगाई न्याय की गुहार

छत्तीसगढ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। धार्मिक कार्यक्रम (बिदर) से लौट रहे युवक से बीच राह लूट-पाट एवं मारपीट का मामला सामने आया है। जबकि पुलिस ने केवल मारपीट की जमानतीय धाराओ पर अपराध दर्ज कार्रवाई से क्षुब्ध युवक ने पुलिस कप्तान बिलासपुर से उचित कार्रवाई करने और लूटपाट की धारा जोड़ने के लिए शिकायत की है।

दरअसल,  मामला यह है कि सुरेश वस्त्रकार पिता मोहरसाय वस्त्रकार देवरीकला थाना सकरी, बिलासपुर जिले के निवासी है। दिनांक 12.09.2024 को सुरेश अपनी बहन लता वस्त्रकार के घर गया था जहां बिदर का कार्यकम था। पीड़ित उसी दिनांक 12.09.2024 शाम को अपने निजनिवास जाने के लिए बीच राह गतौरा मिडिल स्कूल के पास पहुंचा ही था कि वहां पर पहले से मौजुद रविकांत एवं करन राठौर गतौरा के ही निवासी सुरेश की मोटर सायकल को रोककर वाहन की चॉबी निकालने का प्रयास कर पीड़ित से रुपए की मांग करने लगे सुरेश द्वारा मना करने पर दो पहिया वाहन की चॉबी लूट लिये और गाली गलौच कर मारपीट की। मारपीट करने से सुरेश को अंदरूनी चोटे आयी, जिस समय मारपीट की घटना हो रही थी। आवाज सुन कर गोरेलाल वस्त्रकार एवं विवेक शर्मा ने आकर बीच बचाव किया। उपरोक्त घटना में शामिल रविकांत एवं करन राठौर को पीड़ित के अनुसार इनसे पहले किसी भी प्रकार का कोई लेन-देन या किसी भी प्रकार की कोई रंजीश आदि नही थी। अगर कहा जाये तो पीड़ित इन लोगो को न तो जानता पहचानता था। घटना की शिकायत पीड़ित की बहन द्वारा थाना मस्तुरी के समक्ष दिनांक 13.09.2024 को किया गया एवं उसी दिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय बिलासपुर मे भी लिखित आवेदन देकर आरोपीगणो के विरूद्ध कार्यवाही कराये जाने निवेदन किया। किन्तु घटना दिनांक से आज दिनांक तक थाना प्रभारी द्वारा किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही नही की गई। शिकायत करने के कारण वह लोग पीड़ित से अब रंजीश रखने लगे है और कही भी मिलते है तो जान से मारने की धमकी देते है, जिससे सुरेश और उसका पूरा परिवार काफी डरा सहमा हुआ हैं। जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित ने आईजी बिलासपुर रेंज से की है।

Related Articles

Back to top button