बिलासपुर

*बर्थडे ब्वाय ने नाबालिग दोस्तों के साथ तलवार से बीच राह केक काटा, सोशल मीडिया में विडियो वायरल होने पर एएसपी झा ने दिया सख़्त कार्यवाही करने का निर्देश*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। रतनपुर क्षेत्र के ग्राम खैरखुंडी में रहने वाले नाबालिग और युवकों ने अपने एक साथी का जन्मदिन मनाने के दौरान बीच सड़क पर तलवार लहराया। इसके बाद बर्थडे ब्वाय ने तलवार से ही केक काटा। दोस्तों ने ही इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया।इधर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। पुलिस की ओर से युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।

इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ युवक और नाबालिग बीच सड़क पर शोर मचाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें एक युवक अपने दोस्त के कंधे पर बैठकर तलवार लहराते हुए दिखाई दे रहा है। तलवार की म्यान दूसरे के हाथ में है। वीडियो में किसी जानू भाई के बर्थडे का केक कटने की बात कहते हुए युवक और नाबालिग दिखाई दे रहे हैं। बाद में कंधे पर बैठा युवक नीचे उतरकर तलवार से ही केक काटता है।

हाई कोर्ट की ओर से सख्त निर्देश

सड़क पर हंगामा करने वालों पर हाई कोर्ट सख्त सड़क जाम कर केक काटने वालों और सड़क पर स्टंट करने वालों पर हाई कोर्ट ने सख्ती दिखाई है। इस तरह के कई मामलों पर हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए प्रशासन से जवाब मांगा है। इससे पहले हाईवे पर नई गाड़ियों को लेकर रील बनाने और सड़क जाम करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके अलावा सड़क पर केक काटने वालों पर नकेल कसने हाई कोर्ट की ओर से निर्देश जारी किए हैं। इसके बाद से पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद भी युवक और नाबालिग सड़क पर केक काटने और स्टंट का रील बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं।

युवकों की पहचान कर रही पुलिस

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के अधिकारियों तक पहुंच गई। एएसपी अर्चना झा के निर्देश पर रतनपुर थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत और उनकी टीम ने युवकों की पहचान शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवक रतनपुर क्षेत्र के ही ग्राम खैरखुंडी के रहने वाले हैं। गांव में पूछताछ कर युवकों और नाबालिगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

नौ नाबालिग समेत 15 पर की गई कार्रवाई

कोटा एसडीओपी नुपूर उपाध्याय ने बताया कि वीडियो मिलते ही युवकों की पहचान शुरू कर दी गई। उन्होंने गांव के पास ही हाईवे के सर्विस रोड पर वीडियो बनाकर वायरल किया था। इसके आधार पर नौ नाबालिग को हिरासत में लिया गया। उनके खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट और बीएनएस की धारा 126(2), 191(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बच्चे उड़ा रहे कानून का मजाक

इंटरनेट मीडिया पर इन दिनों अलग-अलग तरह के रिल्स और वीडियो प्रसारित हो रहे हैं। इससे प्रभावित होकर नाबालिग और युवक नियमों को ताक पर रखकर वीडियो बना रहे हैं। बीते दिनों इसी तरह का एक वीडियो मस्तूरी क्षेत्र में सामने आया था। तब बर्थडे मनाने जा रहे युवक कार की खिड़की पर बैठकर स्टंट कर रहे थे। वीडियो मिलते ही पुलिस की ओर से युवकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके बाद हाई कोर्ट के निर्देश पर युवकों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया।

Related Articles

Back to top button