बिलासपुर

*हादसा : शनिचरी रप्टा पुल (हैप्पी स्ट्रीट) के समीप दो बैटरी ऑटो की आपस में भिड़ंत से एक को लगी गंभीर चोट, घटना का वीडियो हो रहा वायरल*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। शहर के थाना कतवाली क्षेत्र अंतर्गत रप्टा पुल (हैप्पी स्ट्रीट) के समीप दो ऑटो चालक के बीच भिड़ंत होने से एक को गंभीर चोट लगी है। दोनों ऑटो चालक और उनके ऑटो को स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी ने कोतवाली थाना प्राथमिक जांच एवं कार्यवाही के लिए लेकर गई है।

 

दरअसल, मामला यह है कि एक बैटरी ऑटो चालक गाड़ी संख्या सीजी 10 बीएम 2089 गांजा और दारू के नशे में आ रहा था, इसी दौरान एक अन्य बैटरी ऑटो चलाक भी सामने से जा रहा तभी दोनों की आपस में भिड़ंत होने से एक को गंभीर चोट आई है। वही पुल से गुजर रहे व्यवसायी भागवत नमदेव ने घटनाक्रम को प्रत्यक्ष रूप से देखा है, साथ ही एक चालक की हालत गंभीर देखते हुए उन्होंने दोनों चालकों को थाना कोतवाली में पुलिस अभिरक्षा में सौंपकर अग्रिम प्राथमिक जांच कार्यवाही करने की सूचना देकर चले गए। फिलहाल ममले में पुलिस मुलाहिजा करवा कर अग्रिम कार्रवाई करने बात कह रही है।

Updating…

Related Articles

Back to top button