राजधानी मे तूफानी हवाओं से सड़कों मे लगा जाम….सड़कों में गिरे पेड़….टिन के शेड गिरे गाड़ियों पर…..

छत्तीसगढ़ उजाला
Raipur
राजधानी में शाम 4 बजे आंधी तूफान आया जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ हैं.एक मई का दिन सामान्य था। आज गर्मी भी अच्छी खासी थी 15 मिनट में बदली छा गई. हवा की रफ्तार थोड़ी बढ़ी, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि 15 मिनट में क्या होने वाला है। धीरे-धीरे घने बादल आए, हवा की रफ्तार बढ़ी और अंधड़ शुरू हुआ। तब तक ऐसा लग रहा था कि तीन-चार दिन से जैसे अंधड़ चल रहे हैं, वैसे ही होंगे।दीनदयाल उपाध्याय नगर में पेड़ सड़कों में गिरे.अंधड़ के साथ धूल छाती रही, हवा की रफ्तार बढ़ती गई, अंधेरा हुआ और ऐसा तूफान शुरू हुआ, जो शहर ने शायद अब तक नहीं देखा था।
चारों ओर अंधेरा हो गया.एनआईटी के पास की सड़क में पेड़ों के गिरने से सड़कों में जाम की स्थिति हैं. लगभग पूरे शहर में बिजली बंद हो गई. जो जहां है, उसे पता है कि इस तूफान में क्या-क्या उड़ गया और क्या बचा है। छोटे-कमजोर पेड़ तो सामने ही जड़ से उखड़कर गिरते रहे। आमने-सामने के विज्ञापन बोर्ड के चीथड़े नजर आते रहे।ऐसा तूफान शायद शहर के लोगों ने देखा होगा.
अभी भी हवाओं के साथ हल्की बारिश हो रही है। आशंका है कि आधा घंटे की इस काली आंधी ने राजधानी को बहुत नुकसान पहुंचाया होगा। मौसम विभाग की जानकारी भी सामने आयेंगी.राजधानी में कई जगहों पर पेड़ गिरे हैं जनहानि की कोई भी जानकारी नहीं आई है.