सरकण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बार फिर चाकूबाजी, एक आटो चालक को शराब के लिए पैसा नहीं देने पर बदमाश ने किया हमला, स्वजन ने एसपी से की शिकायत
छत्तीसगढ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। सरकण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बार फिर एक आटो चालक को शराब के लिए पैसा नहीं देने पर बदमाश द्वारा चाकू से हमला करने की घटना सामने आई है। जिसमें हमलावर युवक घटना को अंजाम देकर फरार हो गया, पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट स्वजन ने पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह से शिकायत की है।
दरअसल, थाना सरकंडा के प्रभात चौक, चिंगराजपारा में राजेश मिश्रा पिता देव प्रसाद मिश्रा उम्र-42 बिलासपुर में रहतें है। आटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोशन करता है। आज दिनांक: 20/09/2024 की सुबह 9:30 बजे वह अपने आटो को लेकर प्रभात चौक सवारी लेने आया थे, वही उनके ही पहचान का चंदू सूर्यवंशी से मुलाकात हुई थी। चंदू पहले से ही शराब पिया हुये था और शराब पीने के लिए पीड़ित राजेश मिश्रा से शराब पीनें के लिए पैसे की मांग की पीड़ित द्वारा रुपए नही देने पर अचानक गाली गलीच करने लगा और चाकू से हमला कर दिया। जिससे शिकायत कर्ता के दाहिने हाथ में चोट आया है और आरोपित द्वारा घटना के बाद भी पीड़ित के घर आकर धमकी डे रहा था, जिससे पीड़ित परिवार भयभीत है।
पीड़ित ने बताया कि आगे भी वह मेरे और परिवारजन को जान का खतरा है। जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित परिवार ने जिले के पुलिस अधीक्षक को की गई है। अब देखना यह है कि अब पीड़ित परिवार को कब न्याय मिलता है।