बिलासपुर

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में बनी निगम की दुकानों का फर्जी रसीद थमाकर कांग्रेस पार्षद ने दिया किराए पर, अपराध दर्ज

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। नगर निगम की बहतराई रोड स्थित दुकानों को कांग्रेस पार्षद ने फर्जी रसीद थमाकर किराए पर दे दिया। इसके लिए उसने सभी दुकानदारों से रुपये भी लिए। मामले की शिकायत पर निगम आयुक्त ने जांच कराई। जांच रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस पार्षद के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है।
सरकंडा क्षेत्र के बहतराई रोड में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत दुकानों का निर्माण कराया गया है। इनमें से सात दुकानों को कांग्रेस पार्षद अमित सिंह ने फर्जी रसीद काटकर किराए पर दे दिया। इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई। शिकायत पर निगम आयुक्त ने संपदा शाखा के उपायुक्त सती यादव, जोन कमिश्नर अरुण कुमार साहू, सहायक अभियंता सोम शेखर विश्वकर्मा, कार्यालय अधीक्षक राजेश देवांगन की टीम को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए। टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकान संचालकों से पूछताछ की। दुकान संचालक सरस्वती साहू, सुमित्रा साहू, दिलीप ठाकुर, विजय लक्ष्मी बोलर ने बताया कि पार्षद अमित ठाकुर ने 18 हजार 700 रुपये लेकर उन्हें रसीद दी है। रसीद की जांच करने पर पाया गया कि यह फर्जी है। इसके आधार पर निगम अधिकारियों ने पार्षद के खिलाफ जुर्म दर्ज करने आवेदन दिया है। साथ ही निगम अमले की जांच रिपोर्ट पुलिस को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट और दुकान संचालकों के बयान के आधार पर पुलिस ने धारा 420, 467, 468 और 417 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Advertisement Carousel
Back to top button