बिलासपुर

*कैंसर पीड़ित के स्वास्थ्य में सुधार का आश्वासन देकर मरघट में तंत्र क्रिया, वीडियो वायरल के बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। कैंसर पीड़ित के स्वास्थ्य में सुधार का आश्वासन देकर सिरगिट्टी स्थित मरघट में तंत्र क्रिया की जा रही थी। मोहल्ले वालों ने महिला और उसके भतीजे समेत तीन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

जलती चिता की आग से की जा रही पूजा का विरोध करते हुए मोहल्ले वालों ने तीनों के खिलाफ शिकायत की। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। साथ ही तीनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

सिरगिट्टी टीआई विजय चौधरी ने बताया कि शनिवार की रात कुछ लोग मरघट में पूजा कर रहे थे। वहां पर एक युवक और युवती की तस्वीर भी थी। इसके अलावा शराब और अन्य सामान भी थे। मोहल्ले वालों ने किसी अनिष्ट की आशंका पर पूजा कर रही महिला और उसके सहयोगियों को पकड़ लिया।

तंत्र क्रिया से कैंसर ठीक करने का आश्वासन दिया

तीनों को मोहल्ले वालों ने सिरगिट्टी पुलिस के हवाले कर दिया। थाने में पूछताछ में पता चला कि लोको कॉलोनी में रहने वाले शंकर यादव के भांजे को कैंसर है। इसका इलाज चल रहा है। उन्होंने अपने भांजे के स्वास्थ्य के लिए उज्जैन में रहने वाली अन्नपूर्णा जाटव से संपर्क किया था।

महिला ने तंत्र क्रिया के जरिए उनके भांजे का इलाज कर देने का आश्वासन दिया था। उनके बुलाने पर महिला अपने भतीजे कुलदीप के साथ शहर आई थी। शनिवार को वे कैंसर से उबारने के लिए चिता की आग लेकर पूजा कर रही थी।

पूछताछ के बाद पुलिस ने महिला और उसके भतीजे के साथ ही उन्हें बुलाने वाले शंकर यादव के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। इसके साथ ही मोहल्ले वालों की शिकायत पर तीनों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है।

मोहल्ले में रही दिनभर चर्चा

शनिवार की रात मरघट में तंत्र क्रिया और युवक-युवती की तस्वीर मिलने के बाद सिरगिट्टी क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म हो गया। कुछ लोग इसे प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रहे थे। पुलिस की पूछताछ में पूरा मामला स्पष्ट हो गया है। इधर पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई भी की है।

Related Articles

Back to top button