खेल

सानिया मिर्जा के साथ शादी की अफवाहों पर मोहम्मद शमी ने तोड़ी चुप्पी, उन्होंने कहा….

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ अपनी शादी की खबरों पर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है। शमी ने साफ कहा है कि ये महज एक अफवाह है जिसका कोई सिर-पैर नहीं है। शमी ने अफवाह फैलाने वालों को जमकर खरी खोटी सुनाई है।

शमी का पत्नी हसीन जहां से तलाक हो गया था। हसीन जहां ने शमी पर मारपीट, घरेलू हिंसा सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं सानिया मिर्जा ने भी इसी साल पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक से अपना 13 साल का रिश्ता खत्म कर लिया था। शोएब मलिक ने पाकिस्तानी मॉडल सना जावेद से शादी कर ली थी। इसके बाद से ही दोनों की शादी की अफवाहें सोशल मीडिया पर उड़ रही थीं।

हिम्मत है तो…

शमी ने इंटरव्यू में इसे लेकर खुलकर बात की और उन लोगों को जमकर सुनाया जो इस तरह की अफवाहें फैलाते हैं। उन्होंने कहा, "अजीब ही है और है क्या उसमें? जबरदस्ती किया है पर क्या करें? फोन खोलो तो अपना ही फोटो दिखता है। लेकिन मैं आज एक ही चीज बोलना चाहूंगा। किसी को भी नहीं खींचना चाहिए। मैं मानता हूं मीम्स आपके माजक के लिए हैं लेकिन किसी की लाइफ से रिलेटड होते हैं। आपको सोच समझ कर बनाना चाहिए। आज आपके पास वैरीफाइड पेज नहीं है, आपका एड्रैस नहीं है, आपको लोग जानते नहीं हो तो बोल सकते हो।"

शमी ने कहा, "लेकिन मैं एक ही चीज बोलना चाहूंगा। अगर आपमें दम है तो वैरीफाइड पेज से बोल के दिखाओ, फिर हम बताते हैं। दूसरे की टांग खींचना बहुत आसान है। सफलता हासिल करो, अपना लेवल ऊपर करो। तब मैं मानूंगा आप अच्छे इंसान हैं।"

सानिया के पिता ने भी दी सफाई

शमी से पहले सानिया मिर्जा के पिता ने भी इस मामले में सफाई दी थी और कहा था कि शमी-सानिया की शादी की खबरें महज एक अफवाह हैं। अब शमी ने भी इसे लेकर स्थिति साफ कर दी है। शमी इस समय चोट से जूझ रहे हैं और टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक होंगे और वापसी करेंगे।

News Desk

Related Articles

Back to top button